भगवानपुर : ऑपरेशन कामधेनु अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने दिया गौ माता को नया जीवन, क्षेत्र में लावारिस घूम रही तीन गाय की गौशाला में दाखिल। लावारिस गाय को सहारा देने के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कामधेनु के तहत पुलिस टीम ने आज 11 मार्च 2023 को भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खेलडी में पिछले कई दिनों से लावारिस हालात में घूम रहे 03 गौवंशीय पशुओं को गौशाला झिवरहेडी में दाखिल किया गया। उक्त पशुओं को 09 मार्च 2023 को सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय ग्राम वासियों के घेर पर रखवाया गया था।
गोवंश टीम
- उ0नि0 पुनीत धनोशी
- का0 28 राहुल
- का0 संजय