Home » Blog » एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी, लक्सर पुलिस ने परचून की दुकान में चोरी करने वाले टिंगा सहित 02 को किया गिरफ्तार

एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी, लक्सर पुलिस ने परचून की दुकान में चोरी करने वाले टिंगा सहित 02 को किया गिरफ्तार

by badhtabharat
 
लक्सर : कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत 20 फरवरी 2023 की रात में परचून की दुकान का ताला तोडकर सामान चोरी किये जाने के सम्बन्ध में दुकानदार के भाई की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में दर्ज मु०अ०सं०- 175/23 धारा 380, 457 भा.द.वि. का खुलासा करने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की। सुरागरसी पतारसी के आधार पर टीम ने अथक प्रयासों के पश्चात 21 फरवरी 2023 को अभियुक्त हारून उर्फ टिंगा व मुसर्रत को दबोचकर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।  

 गिरफ्तार अभियुक्त 

  1.  हारून उर्फ टिंगा पुत्र शौकत निवासी सिघडू  लक्सर 
  2. मुसर्रत पुत्र  शेरअली निवासी उपरोक्त 

फरार अभियुक्त

  1. शहजाद उर्फ काला  निवासी-लादपुर कंला लक्सर
  2. अरशद निवासी-गढी संघीपुर लक्सर

 बरामद माल 

  1. परचून का सामान (तेल की बोतलें, बीडी के बूश, दूघ के पैकेट) अनुमानित कीमत ₹15000/- 

 पुलिस टीम 

  1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा
  2. उपनिरीक्षक एकता ममंगाई 
  3. कां० अनिल