कोटद्वार : मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कठोरतम कार्यवाही लगातार जारी है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तंत्र को मजबूत करते हुये नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त कर आम जनमानस एवं युवा पीढ़ी को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह एवं प्रभारी सीआईयू मौ. अकरम के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने आज 23 जनवरी 2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त मोहित पुत्र जसपाल को झूलापुल तिराहा गाड़ीघाट के पास से वाहन संख्या UK15B 7825 (मोटरसाईकिल) में 35 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामद माल की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 04 लाख रूपये है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त वर्ष-2020 में NDPS ACT मे जेल जा चुका है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस को बरेली उ0प्र0 से सस्ते दामों में खरीदकर कोटद्वार में स्थानीय युवाओं को ऊँचे दामों में बेचता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
नाम पता अभियुक्त
- मोहित (उम्र-26 वर्ष) पुत्र जसपाल निवासी झूलापुल गाड़ीघाट, थाना-कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
बरामद माल
- 35 ग्राम अवैध स्मैक व रू0 2,000/ नगदी
- वाहन संख्या UK15B 7825 (मोटरसाईकिल)
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0सं0- 28/2023, धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट
आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0-54/20, धा रा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी
- उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा सीआईयू
- आरक्षी चरण सिंह
- आरक्षी राजेश
- आरक्षी सुरजीत
- आरक्षी राहुल फोर सीआईयू