उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): स्वर्गीय लखीराम सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा के कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 36 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस महिडांडा एवं विमलेश्वर महादेव का शैक्षिक भ्रमण कर विभिन्न जानकारियां जुटाई। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र दत्त उनियाल, समग्र शिक्षा अभियान के प्रभारी निर्मल शाह, सुधा जोशी, विजयलक्ष्मी अवस्थी, अनीता, गीतांजलि जोशी, आरपी जोशी शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में मौजूद रहे।