हरिद्वार : उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड हरिद्वार ने 25 फरवरी 2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकरोड़ा के घने बागो के बीच में एक गाय को अज्ञात गौतस्करों द्वारा गोकशी के लिए बांध कर रखा है। जिस सूचना पर गौवंश टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त गौवंश को कब्जे में लेकर श्री गोपीनाथ गौशाला ग्राम कालुबंश ग्रांट हरिद्वार में दाखिल किया गया। उक्त गौतस्करो के संबंध में जानकारी की जा रही है। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक शरद सिंह, हे0का0 356 सुनील सैनी, का0 28 प्रवीण सैनी, का0 874 प्रवीण खत्री एवं का0 1306 राजेन्द्र शामिल रहे ।