Home » Blog » ऋषिकेश : होटल में उत्तराखंड की युवती और यूपी के युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस..

ऋषिकेश : होटल में उत्तराखंड की युवती और यूपी के युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस..

by badhtabharat

 

देहरादून: उत्तराखंड की युवती और उत्तर प्रदेश के युवक का शव एक होटल मिले हैं। युवक का शव पंखे से लटका था तो युवती का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। दोनों ने एक दिन पहले ही होटल में कमरा लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस फिलहाल सनसनीखेज मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज 20 फरवरी 2023 को होटल मधुबन इन, कोयल घाटी ऋषिकेश के संचालक ने कोतवाली ऋषिकेश में सूचना दी कि, एक युवक और युवती ने 19 फरवरी 2023 की शाम को होटल में कमरा लिया था। आज होटल हाउसकीपिंग स्टाफ ने जब कमरे को नॉक किया तो उनके द्वारा काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला गया।

इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ है और युवती का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है, जिसके नाक से झाग निकल रहा था। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, उक्त युवक हिमांशु राजपूत (निवासी अलीपुर नगला बिजनौर उत्तर प्रदेश) और युवती वर्षा राजपूत (निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश) ने 19 फरवरी को होटल में कमरा लिया था। मौके की फोटो और वीडियोग्राफी करते हुए दोनों शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए दोनों शवों को एम्स मोर्चरी ऋषिकेश भिजवाया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।