Home » Blog » उत्तराखंड शासन ने 03 आईपीएस अधिकारियों के किये तबादले, बदले गए ये एसएसपी..

उत्तराखंड शासन ने 03 आईपीएस अधिकारियों के किये तबादले, बदले गए ये एसएसपी..

by badhtabharat

 

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग में 03 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है। उत्तराखंड गृह विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार IPS रचिता जुयाल, अमित श्रीवास्तव और प्रदीप कुमार राय को नई तैनाती दी गई है।

देखिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी:

  1. आईपीएस रचिता जुयाल को एसएसपी अल्मोड़ा बनाया गया है।
  2. आईपीएस अमित श्रीवास्तव को परिसहाय राज्यपाल बनाया गया है।
  3. आईपीएस प्रदीप कुमार राय को सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार भेजा गया है।