Home » Blog » उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया अपडेट..

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया अपडेट..

by badhtabharat

हरिद्वार : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर अपडेट जारी किया है। 05 मार्च, 2023 को होने वाले इस एग्जाम के परीक्षा केंद्रों में आयोग ने संशोधन किया है। आयोग ने इन केंद्रों के अभ्यर्थियों से संशोधित प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड करने की अपील की है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार, ‘कनिष्ठ सहायक परीक्षा -2022’ की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार ) दिनांक 05 मार्च, 2023 (रविवार) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के लिए निर्धारित दो परीक्षा केन्द्रों के नाम में आंशिक संशोधन किया गया है।

इनके पूर्व में अंकित परीक्षा केन्द्र का नाम S.S.S.S.L.V.G.I.C. की जगह S.S.S.S.L.V. G.G.I.C. Bageshwar किया गया है। जबकि, Bageshwar Shiksha Mandir Tarun Himalaya, Shivlok, Ranipur, Haridwar की जगह Shiksha Mandir Tarun Himalaya Intermediate College, Tibri, Shivlok, Ranipur, Haridwar किया गया है। आयोग द्वारा संशोधन के बाद इन परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित अभ्यर्थी अब संशोधित प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।