Home » Blog » उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 32 भर्तियों का संशोधित परीक्षा कैलेंडर किया जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 32 भर्तियों का संशोधित परीक्षा कैलेंडर किया जारी

by badhtabharat

हरिद्वार : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यूकेपीएससी की भर्तियों में धांधली सामने आने के बाद आयोग ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया है। बता दें कि, पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद UKPSC ने यह एग्जाम निरस्त कर फिर से करने का निर्णय लिया है। वहीं इसके बाद संदेह के आधार पर एई और जेई की भर्ती परीक्षाओं की भी जांच कराने का निर्णय लिया गया। हालांकि एसटीएफ फॉरेस्ट गार्ड व पीसीएस की परीक्षाओं को लेकर क्लीन चिट दे चुका है।

 देखिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर

UKPSC EXAM CALENDAR 2023 schedule UKPSC EXAM CALENDAR 2023 schedule