हरिद्वार। लूट के इरादे से एक घर में घुसे बदमाश ग्रामीणों की सजगता के कारण अपने मकसद में नाकामयाब हो गए। इतना ही नहीं घर वालों द्वारा हल्ला मचाने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने एक बदमाश को पक़ड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो से तीन फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव अलावलपुर में तीन बदमाश घुए गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत घटना स्थल पर पहुंचे और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी पथरी बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे अलावलपुर गांव निवासी निरपाल के घर में तीन-चार बदमाश घुस आए। लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और मारपीट की। हथियारबंद बदमाशों के हमले में निरपाल व उसका बेटा घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए। ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंद कर मौके से भागते हुए बदमाश गगन को पकड़ लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके अन्य साथ फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।