Home » Blog » उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश जारी

उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश जारी

by badhtabharat

देहरादून : मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अन्य जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है।

उन्होंने नदी-नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि पहाड़ी जिलों में आवागमन करने वाले लोगों को भी सावधानी से सफर करना चाहिए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर जिले में भारी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं। चमोली जिले में भी भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ मार्ग पागल नाला, छनका और गुलाबकोटी में बंद हो गया है। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले 32 से अधिक लिंा मार्ग भी अवरुद्ध हैं। वहीं, उत्तरकाशी जिले में रातभर बारिश का दौर जारी रहा, जिसके चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर, नेताला और यमुनोत्री मार्ग भी अलग-अलग जगहों पर मलबा आने के बारण बंद है। बीआरओ और लोक निर्माण विभाग की टीमें मार्ग खोलने में जुटी हुई हैं।