कोटद्वार । घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में तहसील के समीप जोरदार नारेबाजी की गई व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार गरीब और आमलोगों के विरोधी सरकार है। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस की कीमत में 50 और कॉमर्शियल गैस की कीमत में 350 रुपए की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पर्व होली से पहले यह केंद्र सरकार का तोहफा है। युवा कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की। पुतला दहन करने वालों में जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कोटद्वार विजय रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्ड़ियाल, जिला महासचिव कांग्रेस नीरज बहुगुणा, यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक रावत, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अरविंद रावत, अभिषेक रावत, दमन दीप, मुकुल नेगी, वसीम, प्रदीप नेगी, मोहम्मद रानू, मनीष चौहान, चांद भाई, ऋषभ, दीपक बिष्ट, मुदित गोयल, तनिष्क, हिमांशु डबराल आदि शामिल थे।