Home » Blog » यूथ कांग्रेस ने जोशीमठ त्रासदी के संबंध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

यूथ कांग्रेस ने जोशीमठ त्रासदी के संबंध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

by badhtabharat
 
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि वैज्ञानिकों की चेतावनी को अनदेखा करने के कारण आज धार्मिक नगरी जोशीमठ बर्बादी की कगार पर है और यहां के लोग परेशान हो गए हैं। जानमाल की सुरक्षा के साथ ही विस्थापन की समुचित व्यवस्था भी की जानी चाहिए। कहा कि जोशीमठ त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा विस्थापन के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाए ताकि जोशीमठ के लोगों को उचित हक मिल सके। मांग की गई कि जोशीमठ क्षेत्र में बनाई गई सुरंगों को तत्काल बंद करते हुए पर्वतीय इलाकों का अस्तित्व बचाने पर फोकस किया जाए। साथ ही रेलवे या अन्य परियोजनाओं को गहन अध्ययन के बाद ही मंजूरी दी जानी चाहिये। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, पंकज खत्री, अनुज कुमार, मनीष चौहान, रमनदीप, अभिषेक रावत, प्रशांत, मनीष, निशा नेगी, आकांशा नेगी, चंचल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।