बिजनोर : यूपी का जनपद बिजनौर बीते 14 नवंबर को हुई डकैती और सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना से सुर्खियों में आ गया था। नगीना देहात थाने के गांव रायपुर सादात में हुई घटना का पुलिस ने बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, व्यापारी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बंधक बनाकर डकैती और दुष्कर्म की झूठी कहानी रची थी। महिला ने अपने प्रेमी को घर पर बुलाकर खुद सारा सामान दिया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपित को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। नगीना थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 15 नवंबर को सुबह आठ बजे सूचना दी गई कि 14 नवंबर की शाम पांच बदमाशों ने कारोबारी के घर में डकैती डालते हुए उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया और सिगरेट से दागा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने 24 घंटे के भीतर ही घटना का राजफाश कर दिया।
एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में तथ्य सामने आए कि पीड़िता की पिछले 10-12 वर्षों से एक व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पीड़िता ने खुद ही अपने प्रेमी किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छितावर निवासी पुष्पेंद्र चौधरी पुत्र राजपाल सिंह, हाल निवासी आदर्श नगर बिजनौर को घर बुलाया। घर के सभी लोग रिश्तेदारी में धामपुर गए थे। घर में पीड़िता अकेली थी। पीड़िता ने प्रेमी पुष्पेंद्र को सभी सामान दे दिया, जो वहां से सामान लेकर चला गया।
आरोपित पुष्पेंद्र ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इस घटना को सुनियोजित और योजनाबद्ध तरीके से किया, जिससे उन पर किसी को शक न हो सके। आरोपित पुष्पेंद्र ने यह भी बताया कि महिला के शरीर पर जो चोटें हैं, उसने सुनियोजित तरीके से स्वयं ही बनाईं। मेडिकल परीक्षण में भी महिला के प्राइवेट पार्ट में चोट का निशान नहीं आया है। पुलिस ने आरोपित से स्कूटी, एलईडी, जेवरत और नगदी सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में महिला के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। टीम में एएसपी देहात रामअर्ज, सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली देहात जयवीर सिंह शामिल रहे।
बुला चौराहे से खरीदे कटर से काटे ताले
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित पुष्पेंद्र ने ताला काटने के लिए बिजनौर के बुला चौराहे से 1750 रुपए में कटर खरीदा था। महिला से पैसे लेने के बाद उसकी सास की अलमारी का ताला भी इसी कटर से काटा था। वहां से जेवरात निकाले थे।
प्रेमी को कर्जमुक्त करने के लिए दो बार लुटवा दिया अपना ही घर
एसपी ने बताया कि डकैती का नाटक रचने वाली महिला और गिरफ्तार उसका प्रेमी दोनों एक स्कूल में पढ़ाते थे। वहीं से उनकी दोस्ती चली आ रही है। दोनों लगातार संपर्क में थे। प्रेमी पुष्पेंद्र वर्तमान में कर्जदार है। वह शेयर का काम भी करता है। उसका कर्ज मिटाने के लिए महिला ने अपने घर में डकैती का नाटक रच दिया। 28 दिन पहले की जिस लूट की घटना का जिक्र किया जा रहा है उसे भी पुष्पेंद्र ने ही अंजाम दिया था।
पुष्पेंद्र की आईडी का फोन चला रही है महिला
पुष्पेंद्र और महिला की दोस्ती को पुष्ट करने के लिए पुलिस ने महिला के मोबाइल की आईडी चेक की तो वह पुष्पेंद्र की निकली। महिला जो मोबाइल चला रही थी वह सिम उसे पुष्पेंद्र ने अपनी आईडी पर खरीदकर दिया था।
एसपी ने बताया कि महिला और उसके प्रेमी ने पूछताछ में बताया है कि घटना के समय केवल वे दोनों ही थे। पुष्पेंद्र अकेला ही घर के मुख्य दरवाजे से आया था, लेकिन पुलिस जांच कर रही है कि उस दौरान पुष्पेंद्र का कोई और भी साथी तो नहीं था। इस तरह पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।